दिनेश पाण्डेय: युवा भारत ट्रस्ट द्वारा सदर ब्लॉक के सेंधुरी गाँव में व्यापक स्तर पर पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।युवा भारत ट्रस्ट के संस्थापक प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने फलदार पौधा लगाकर अभियान कि शुरुआत की।सौरभ ने बताया की विगत कई वर्षो से संगठन द्वारा हर मानसून ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक स्तर पर पौध रोपण अभियान चलाया जाता है।संगठन की सबसे खास बात यह है की संगठन के साथी जितना भी पौधा लगाते उसकी सेवा भी पुत्र के समान करते हैं।उन्होंने कहा की हम सिर्फ आंकड़ों तक सिमित नहीं रहना चाहते बल्कि हम पौधों की देख रेख भी करते हैं जिससे वो बड़ा वृक्ष बनकर हमें शुद्ध हवा और छाँव दे सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूलाल मौर्या ने कहा की पिछले वर्ष जो भी पौधे युवा भारत के मुखिया के द्वारा लगाया गया था आज वो हम सबके सामने एक बड़े पेड़ का रूप ले चूका है।उन्होंने कार्यक्रम में आगमन के लिये सभी अतिथियों का अपने शब्द प्रसून्न से स्वागत किया।ट्रस्ट के सदस्य संतपति मिश्रा एंव इमरान अंसारी ने कहा कि गाँव में आम,अमरुद,आंवला, नीम आदि का पेड़ लगाया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हर वर्ष तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं वो अत्यधिक चिंता का विषय है।अनिल मौर्या एंव मोईनुद्दीन मोनू ने कहा कि इस बार दिल्ली का तापमान तीरपन डिग्री तक पहुंच गया था जिससे हम सभी काफ़ी भयाभीत हैं। इसलिए ए सी कमारो से निकलने कि जरूरत हैं और प्रकृति का संरक्षण जरुरी हैं।उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ ज़ब ज़ब खिलवाड़ हुई हैं प्रकृति ने हमें चेतावनी भी दी हैं।इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए क्योंकि ज़ब हम रहेंगे तभी ए सी कि हवा लेंगे ज़ब मानव रहेंगे ही नहीं तो भौतिक सुख संसाधन किस काम का।