इटौंजा: बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। सोमवार को भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को बीकेटी एवं इटौंजा महिला सैरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में प्रेम व उमंग के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर बहनें सुबह से ही अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी में लग गई थीं। कुछ भाइयों ने दूर में रहने वाली बहनों के पास जाकर राखी बंधवाई। कुछ बहनों ने भाइयों के घर जाकर राखी बांधी। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर पानी पिलाया। भाइयों ने भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लिया और बहनों को नकद व अन्य उपहार भेंट किए। वहीं भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन लखनऊ व इटौंजा नगर पंचायत सहित पूरे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह प्यार और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस बार रक्षाबंधन का पर्व सावन के अंतिम सोमवार के दिन पड़ने से बहनों एवं भाइयों में उत्साह दिखाई दिया।
कहीं-कहीं तो बहनों ने अपने भाईयों साथ शिव मंदिर जाकर भोलेनाथ शिव शंभू के दर्शन किए और फिर राखी की रस्म अदा की। वहीं अलग-अलग पंचांगों में भिन्न-भिन्न समय दिए जाने से आम जनमानस मे संशय की स्थिति बनी रही। कुछ बहनों ने सुबह से ही राखी बांधी तो कई बहनों द्वारा शुभ मुहूर्त दोपहर एक बजे के बाद में भाइयों के कलाई पर राखी बांधी। वही बीकेटी क्षेत्रके अकड़रिया कलां में बहन आर्या ने आदित्य द्विवेदी व दिव्यांश द्विवेदी को राखी बांधी तो, पूर्व सभासद भाजपा शांति शुक्ला ने अपने भाई समाजसेवी भुवनेश्वर द्विवेदी को राखी बांधकर मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस मौके पर शांति शुक्ला पूर्व सभासद, मधु शुक्ला, साकेत शुक्ला,सौरभ शुक्ला,प्रीति मिश्रा अन्य द्विवेदी परिवार मौजूद रहा।