अमेठीः उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए-जिलाधिकारी
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु, श्रम बन्धु, व्यापार बंधु एवं औद्योगिकध्व्यापारिक सुरक्षा फोरम तथा एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम समिति के समक्ष उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था व अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सीटेड के निदेशक संजय सिंह तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष समीर कुरैशी ने औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने का अनुरोध किया तथा औद्योगिक क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व उद्यमियों के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक कर छोटे-मोटे मामलों को निस्तारित किए जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में रोड नंबर 3 से उतेलवा तक सर्विस रोड के अधूरे कार्य को पूरा कराने, औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र उपरोक्त प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय के उपरांत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के संबंध में शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा की गई तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू के क्रियान्वयन तथा उन्हें धरातल पर उतारने के संबंध में चर्चा की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की उद्योग स्थापना में यदि किसी भी उद्यमी को किसी भी विभाग से आ रही हो तो समिति को अवगत कराएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने श्रम बन्धु की समीक्षा करते हुए उपस्थित उद्यमियोंध्व्यापारियों को श्रम विभाग में शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रमिकों का भी पंजीकरण कराने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को श्रमिकों का पंजीकरण कराने के साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की श्रमिकों को जानकारी देने एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट सर्वोदय के अंतर्गत सभी ईंट भट्ठों पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के पढ़ने के लिए एक कक्ष बनाया जाएगा, जिसे बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के साथ करें और उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिये जाये। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष समीर कुरैशी द्वारा विभिन्न विभागों यथा बैंकिंग, श्रम, विद्युत, फूड आदि द्वारा स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, जगदीशपुर चैराहे पर स्पीड ब्रेकर, सिंबल स्ट्रिप बनवाने तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्टेक होल्डर के रूप में उद्यमियों को सदस्य के रूप में प्रतिभाग करने का सुझाव दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र दिनेश कुमार चैरसिया ने करते हुए गत बैठक की कार्यवाही सहित बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं को समिति के समक्ष रखा तथा बैठक के अन्त में उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।