डॉ गोपाल सिंह ने प्रमाण पत्र देकर बच्चो का हौसला बुलंद किया और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
दिनेश पाण्डेय: हाई स्कूल,इंटर के छात्र छात्राओ ने विभिन्न कार्यक्रम मे प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शानदार ढंग से करने पर विद्यालय परिवार की ओर से दिया गया प्रमाण पत्र, श्री सिंह ने कहा कि सार्वजनिक रूप से उन्हे प्रमाणपत्र प्रदान कर मैने भी उन सबका उत्साहवर्धन किया । बच्चे आनन्दित थे । मुझे भी खुशी हुई। मै बाल से गोपाल बनाने की कोशिश मे संलग्न हू ,जिससे यह सभी नयी पौध देश और समाज की सेवा समर्पण भाव से करके भारतमाता की सेवा मे अपने आप को समर्पित कर सके । बच्चो को प्रतिभा उन्नयन हेतु कोटि कोटि बधाई।