कन्नौज: वाहन की नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखा तो यातायात पुलिस कर देगी जुर्माना
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। टीएसआई अरशद अली द्वारा कस्बे में फैंसी नम्बर प्लेट,अस्पष्ट और बिना नम्बर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही शुरू कर दी गईं है।बृहस्पतिवार को टीएसआइ अरशद अली के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चैराहों पर अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की सघन चेकिंग की गई। टीएसआई ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता कर दी गई है इसलिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना बहुत जरूरी है।अनिवार्यता के बाद भी इसको लोग नहीं लगवा रहे हैं।ऐसे में जरूरी है कि वाहन चालक जल्द से जल्द अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा लें।खास तौर पर वे लोग सचेत हो जाएँ जिन्होंने गाड़ी में फैसी नम्बर प्लेट लगा रखा है,क्योंकि चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों पर टीएसआई अरशद की खास नजर रहेगी।
वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नम्बर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिए जाते है।जिसकी वजह से कई बार कैमरे इन नंबरों की जाँच नहीं कर पाते।इसके अलावा अपराधी भी ऐसे नम्बरों का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करते हैं।ऐसे वाहनों के न सिर्फ 5000 रूपये के चालान काटे जाएंगे बल्कि वाहन को सीज भी किया जा सकता है।टीएसआई द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहनों के चालान काटे गए।इस अभियान में पीआरडी सतीश कुमार, सर्वेश कुमार,राकेश कुमार आदि सम्मिलित रहे।