गौरीगंजः सांसद केएल शर्मा से मिले, गौ- सांसद
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ द्वारा गठित भारत की पहली गो संसद् विगत आयोजित हुई। गौ सांसद् राकेश तिवारी ने उक्त अवसर पर गौरक्षा की शपथ लेते हुए गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु व गोकशी बंद कराने हेतु अपना श्रेष्ठ योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया है। दिल्ली में आयोजित पंच दिवसीय गौ संसद से रामागो प्रतिष्ठा संहिता विधेयक सहित प्रथम गौ संसद प्रयागराज में पारित हुए 21 धर्मदेशों की पुष्टि करते हुए 21 नये धर्मादेश पारित हुए जो इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है, इन प्रस्तावों को आने वाले दिनों में गौ भक्तों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद को दिया जाना था।
उक्त क्रम में अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा से मिलकर, उनसे गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाकर गोवंश हत्या मुक्त भारत बनाने हेतु रामा गौ प्रतिष्ठा संहिता विधेयक 2024 को देश की संसद में रखवाने का अनुरोध किया। जिस पर माननीय सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी ने आश्वासन दिया है कि, गो संसद में पारित प्रस्ताव व रामा गो प्रतिष्ठा संहिता विधेयक को लोकसभा में उठानें का प्रयास करुंगा और पूज्य शंकराचार्य भगवान के गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में आपका सहयोग करूंगा।उक्त अवसर पर राकेश तिवारी ने कहा कि गांव-गांव शहर- शहर निराश्रित गौवंश टहल रहे हैं किसान भाई परेशान हैं रात दिन रखवाली कर रहे हैं, और राहगीर चोटहिल हो रहें हैं, उसके संरक्षण का मुद्दा उठाया और जो संरक्षित किये गये है। उनके भरण पोषण का समुचित प्रबंध किये जाने की मांग की है।