अमेठीः बालिका शिक्षा अनिवार्य- सुमन सिंह

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। रविवार को ब्लॉक संग्रामपुर क्षेत्र के बड़गांव निवासी सुमन सिंह की चर्चा जोरों पर हो रही है।वे गरीब असहाय,दीन दुखिया आदि का मदद करने में विश्वास रखती है। उन्होंने पूर्व में सैकड़ो लोगों को राशन किड दिया था और साथ ही आर्थिक सहायता की थी।इसी कड़ी में आज बड़गांव निवासी मेवालाल सोनी की पुत्री मुस्कान सोनी की विद्यालय की वार्षिक फीस लगभग 11000 रूपया नकद देकर आर्थिक सहायता की मुस्कान सोनी कक्षा 11 की छात्रा है।जो विद्यामंदिर अमेठी की छात्रा है ।

जिसे पूर्व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी ने अश्वासन दिया था कि लड़की पढ़ने में तेज है इसकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की जाएंगी। लेकिन स्मृति ईरानी के द्वारा कोई आर्थिक मदद न मिलने पर मुस्कान के पिता द्वारा पूर्व सांसद के लिए पत्र लिखा लेकिन आज तक मदद नहीं मिला।यह जानकारी बड़गांव निवासी व समाजसेवी सुमन सिंह को पड़ी तो उन्होंने मुस्कान के पिता मेवालाल से कहा कि आपकी लड़की पढ़ने में बहुत अच्छी है । इसकी पढ़ाई रूकनी नहीं चाहिए और उन्होंने आज वर्ष भर की फीस लगभग 11हजार रूपया नकद देकर। सहायता की । उन्होंने गांव के थरिया मजरे बड़गांव निवासी चंद्रकला प्रजापति की मृत्यु के बाद क्रिया कर्म के लिए 21000 रूपये की आर्थिक मदद की इसी प्रकार भजनलाल प्रजापति,ददन सोनी आदि दर्जनों परिवार की सहायता के लिए आर्थिक मदद की। उन्होंने बताया की बालिका शिक्षा बहुत अनिवार्य है।इनकी शिक्षा में जो भी सहयोग हो उसे करना चाहिए।यही मानव जीवन का धर्म है।इस अवसर पर आनन्द सिंह, कृपाशंकर सिंह,शिव प्रकाश पाण्डेय,अद्द्या पाठक, अंकित सोनी,राम जी गोस्वामी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।