संग्रामपुरः मृत नीलगाय का हुआ अंतिम संस्कार
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव के बीच में स्थित गहरे तालाब में मृत नीलगाय पड़ा था।मृत नीलगाय के दुर्गंध से ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर ब्लाक पर तैनात टीम के वीडीओ, वनरक्षक प्रभारी राजकीय पशु चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से गहरे पानी में घुसकर रस्सी के सहारे धीरे-धीरे बाहर निकाला गया।उसके बाद तालाब के पास ही अन्तिम संस्कार कर दिया गया।इस अभियान में खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय,वन दरोगा, वनरक्षक व भौसिंहपुर पौधशाला प्रभारी रणवीर सिंह, राजकीय पशु चिकित्सालय के पशुधन प्रसार अधिकारी भारत वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।