अमेठीः मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

0

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर में मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यरत श्रमिकों से उनके जॉब कार्ड तथा भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली एवं मौके पर श्रमिकों की उपस्थिति के बारे में भी पूछा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर 11 श्रमिक कार्यरत पाए गए। बताते चलें कि ग्राम पंचायत तुलसीपुर में अमेठी रजबहा से अजय के खेत तक नाली की खुदाई एवं सफाई का कार्य मनरेगा योजना से कराया जा रहा था जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी मनरेगा शेर बहादुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।