शुकुलबाजारः  अतिक्रमणकारियों की चपेट मे पुलिस थाना, खाकी लाचार

0

 

विधान केसरी समाचार 

शुकुलबाजार/अमेठी। कस्बे में अतिक्रमणकारी किस कदर हावी होते जा रहे हैं इसकी तस्वीर शुकुल बाजार थाने के मुख्य गेट के आस-पास से लेकर दोनों तरफ चैराहे तक देखने को मिली, स्थिति यह है कि सडक तक फैले अतिक्रमण के चलते पॉंच मिनट का रास्ता पार करने में लोगों को पसीना छूट रहा है। इन अतिक्रमणकारियों ने पुलिस थाने को भी नहीं बख्शा। पुलिस थाने के मुख्य द्वार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों गेटों के सामने चाट-पकोड़ी, चाय-नाश्ते एवं पान गुटके वालों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जानकारों कि मानें तो कई बार यह अवैध अतिक्रमणकारी मुख्य गेट तक कब्जा कर बैठते है।

प्रशासन की लापरवाही के चलते इन अवैध कब्जेधारियों के हौसले शिखर पर है। इन ठेले-गुमटी वालों के चलते  अंबेडकर तिराहे  पांडेगंज चैराहे से इलाकों की ओर जाने एवं आने वाले मार्गों पर अक्सर जाम लगा रहता है जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। शुकुल बाजार थाने के आस-पास के लोगों की मानें तो शिकायत दर्ज कराने आने वाले आम जनों को कई बार थाना परिसर अतिक्रमण के बीच ढूढना पड़ जाता है। ठेले- गुमटियों और दुकानों से सराबोर यह थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब आम जनता आने से कतरा रही है ना ही इस मार्ग पर कहीं पार्किंग की सुविधा है ना पैदल चलने के लिये सडक किनारे जगह बची हुई है। अतिक्रमण की मार झेल रहे शुकुल बाजार थाना एवं कस्बे में इन्हौना रुदौली रोड के दोनों तरफ छोटे दुकानदारों ने अपनी हद मुख्य सडक तक बढ़ा कर मार्ग को मात्र 8-10 फुट का बना दिया है तो वहीं दूसरी ओर रही सही कसर ई रिक्शा चालकों द्वारा पूरी कर दी जाती है। जाम के हलातों से जूझते इस मार्ग में मुख्य कारण ई रिक्शा का होना बताया जाता है। बेतरतीब तरीके से खड़े किये जा रहे है ई रिक्शा पूरे ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे है। ई रिक्शा चालकों की धमाचैकड़ी के चलते दो पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इनका कहना है

यह अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन की ओर से किया जाना चाहिए। रही बात रास्ता ब्लॉक की तो हम लोग थाना परिसर का रास्ता क्लियर रखते हैं ,कई बार अतिक्रमणकारियों को टोका भी जाता है ।

थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र