संग्रामपुर: हरा पेड़ गिरने से घर हुआ क्षतिग्रस्त

0

 

विधान केसरी समाचार    

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के तिहैतनपुर मजरे संग्रामपुर निवासी जितेंद्र पुत्र भुलई के घर पर बुधवार शाम बारिश और तेज हवा के चलते एक विशाल खाए नीम का पेड़ घर के चद्दर पर गिरा लेकिन उसे चद्दर के नीचे जितेंद्र सोया था जिसे हल्की सी पैर में  चोट आ गई। जितेंद्र ने बताया कि एक विशाल का नीम का  पेड़ हमारे घर पर गिर गया । जिससे हम भागने लगे और हल्का चोटिल हो गए। जितेन्द्र की पत्नी ने बताया  कि मेरा घर कच्चा घर है जिसपर बरसात से बचने के लिए टीन सेड लगा दिये थे जिसपर कल की बारिश में विशालकाय नीम का पेड़ जड़ से उखड़ कर हमारे घर पर गिर गया ।घर तो टूटा उसके साथ राशन सामग्री भी खराब हो गई। जीतेन्द्र ने बताया कि हमें आवास भी नहीं मिला है।