अमेठीः ईयर टैगिंग गांव चला अभियान, पशुओं की हो रही पहचान
विधान केसरी समाचार
अमेठी। अमेठी मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर क्षेत्र में पशुओं की ईयर टैगिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आज राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पांडे की देखरेख में कई टीमों द्वारा गांव में जाकर बस किसानो की गाय का ईयर टैगिंग करके पशुओं की पहचान सुनिश्चित की जा रही है। राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पांडे ने बताया की अमेठी मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर सीवीओ अमेठी के देखरेख किसान द्वारा पाले गए पशुओं का और टैगिंग किया जा रहा है जिसमें आसानी से पशु गणना व पशुओं की पहचान की जा सकती है। ईयर टैगिंग का कार्यक्रम ब्लॉक संग्रामपुर क्षेत्र के भावलपुर, बड़गांव, ठेंगहा, कसारा सहित दर्जनों गांवों में लगभग पूरा हो चुका है शेष गांव में टीम लगातार ईयर टैगिंग अभियान के तहत कार्य कर रही है।