सैफनीः आगरा के धर्मवीर पहलवान ने दी संभल के रेहान पहलवान को पटखनी
विधान केसरी समाचार
सैफनी। सैफनी नगर के भूड़ा आश्रम स्थित परिसर में लगने वाले दस दिवसीय वाले मेले में शनिवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भूड़ामणि पर प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां मांगी।जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।इसी बीच भूड़ा आश्रम पर खनुपूरा गाँव के भूरे सिंह फौजी की और से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।दस दिवसीय भूड़ा मेला के अब लगभग आधे दिन बीतने वाले हैं।जिसके बाद अब दंगल के शौकीन दंगल में पहुंचकर खूब बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।शनिवार की दोपहर दंगल का मैदान भी खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया।साथ ही दंगल के प्रेमियों ने दंगल का जमकर लुफ्त उठाया।
इस मौके पर महिलाओं ने श्रृंगार के सामान की खरीदारी की।तो वहीं छोटे बच्चों ने भी झूलों, खेल, तमाशों का लुफ्त उठाया।और खेल खिलौनों,मिठाइयों की भी जमकर खरीदारी की।वहीं दूसरी ओर विराट दंगल में भी आगरा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गोरखपुर, बांदा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, चंदौसी, आजमगढ़,दिल्ली,जम्मू, रामपुर, मुरादाबाद, हरिद्वार, पानीपत आदि शहरों से आये बड़े बड़े पहलवानों ने अपने दावपेंच आजमाए।दंगल में हुए मुकाबलों के बीच चंदौसी के अनमोल पहलवान ने सैफनी के नदीम पहलवान को,रुड़की के बाबर पहलवान ने बनारस के विष्णु पहलवान को, बाबर पहलवान ने तूफान पहलवान को,आगरा के राहुल पहलवान ने सागरपुर के हसन पहलवान को पटखनी दी। वहीं सैफनी के नदीम पहलवान व आगरा के चाहत पहलवान के बीच बराबरी का मुकाबला रहा।इस दौरान दंगल ठेकेदार नासिम अली पहलवान,भूरे सिंह फौजी, अरविन्द चैधरी,आलिम पहलवान,रमेश, नरपत सिंह, हरज्ञान, अशोक,नासिम पहलवान,जाहिद,सलीम अंसारी,लईक ,चैधरी महकसिंह,जीतू सागर आदि मौजूद रहे।