बाराबंकीः छात्रों ने किया स्वच्छता का संकल्प

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत ष्स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छताष् की थीम पर बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल ग्राम छंदवल विकास खंड बनीकोडर के छात्रों शिक्षक- शिक्षिकाओ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्थाध्यक्ष रत्नेश कुमार के निर्देशन में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने झाड़ू लगाकर किया। स्वच्छता अभियान में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों द्वारा स्थानीय छन्दवल गांव के रास्तों, गलियों की सफाई की गई।

गांव की गलियों में झाड़ू लगाने के साथ ही लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक किया गया। ग्राम वासियों के दरवाजो पर जाकर समझाया कि स्वच्छता रखने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं इसलिए अपने घरों की सफाई के अतिरिक्त हमें बाहर सड़कों की सफाई, कचरे को खुला न रखकर कूड़ेदान का प्रयोग करें। गांव में खुले नालियों से क्या-क्या नुकसान है, मच्छरों से बचने आदि बातों को समझाया गया तथा उन्हें स्वच्छता संकल्प दिलाया गया। स्वच्छता अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शिक्षिका वंदना वर्मा शारदा रावत, पूनम रत्नाकर प्रिया मोर्य, अनीता, अर्चना, सरोज, सरस्वती, जियालाल सहित 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।