बीसलपुर: ग्यारह माह पूर्व युवक की मौत के मामले में बारह लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लगभग 11 माह पूर्व क्षेत्र के एक गांव में युवक का शव मिलने के मामले में मृतक की मां द्वारा उसकी पत्नी सहित 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी में क्षेत्र के ग्राम खिरकिया निवासी ओमप्रकाश की पत्नी राम बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अपने पुत्र नीरज कुमार का विवाह एवन पुत्री नारायण देव निवासी ग्राम चैसरा के साथ किया था। विवाह के बाद से एवन उनके पुत्र नीरज को परेशान करती थी। इसके अलावा उसके मायके वाले त्रिवेणी देवी, भाई सत्यवान, वीरेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, पुत्र नारायण देव व चचेरे भाई सत्येंद्र, रविंद्र, कपिल देव, कृष्ण देव, सचिन, अभिषेक, पुत्रगण देवदत्त चैसरा आए दिन उसके के घर आकर उसके पुत्र नीरज को मानसिक शारीरिक यातनाएं देकर परेशान किया करते थे।
इसी बीच ग्राम पुरैना थाना बरखेड़ा के ओमवीर का उसके घर आना-जाना बढ़ गया। ओमवीर के हस्तक्षेप पर नीरज जब एतराज करता था। तो उसकी पत्नी एवन अपने पति नीरज से झगड़ा करने को तैयार हो जाती और मायके फोन करती है। जिसके बाद मायके वाले नीरज को आकर प्रताड़ित करते थे। 9 अक्टूबर 2023 के 9 बजे रात्रि नीरज की पत्नी एवन के फोन करने के बाद उसके मायके वाले आए और उसे ले गए। इसके पश्चात 10 अक्टूबर 2023 को नीरज पर धमकी भरे फोन आए कि तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद 13 अक्टूबर को 10ः30 पर पता चला कि नीरज की लाश अठकोना के खेतों में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचकर देखा तो नीरज की लाश यूकेलिप्टस के पेड़ से टिकी थी। पतली रस्सी गले में पड़ी थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त सभी के विरुद्ध हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।