सैफनी: क्षेत्र में मिला अज्ञात ग्रामीण का शव
विधान केसरी समाचार
सैफनी। रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में एक अज्ञात ग्रामीण का शव मिलने से थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जिसके बाद घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सैफनी थाना क्षेत्र के दुली का धर्मपुर गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि वह सुबह अपने खेत पर कुछ काम से गया था।उसने देखा कि नदी में पीछे से पानी में बहकर एक अज्ञात पुरुष का शव नदी के किनारे कूड़े में फंसा हुआ पड़ा है।जिसके बाद उसने सैफनी थाना पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम दुली का धर्मपुर रकबा क्षेत्र रामगंगा नदी के किनारे पानी के अंदर पट अवस्था में एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 32 वर्ष का शव,करीब सात से आठ दिन पुराना, सड़ी गली अवस्था में प्राप्त हुआ है।सूचना के आधार पर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु शव को पोस्टमार्टम हाउस रामपुर भिजवा दिया गया है।