कन्नौज: संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर निरंतर जुड़े रहे लोग – पुष्पेन्द्र सिंह
विधान केसरी समाचार
तालग्राम/कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई एवं संगठन का किया विस्तार। रविवार को नगर तालग्राम में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के तत्वाधान में संगठन की बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर का युवाओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई। चर्चा के बाद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने संगठन का विस्तार किया।
अधिवक्ता जसीम अहमद को तहसील अध्यक्ष छिबरामऊ (अधिवक्ता प्रकोष्ठ), फकरे आलम को नगर उपाध्यक्ष, बासीद खान को नगर महासचिव, अनवर आलम को नगर सचिव सहित ग्राम कलकत्तापुरवा निवासी नीरज कुमार को ब्लॉक मंत्री (युवा मोर्चा) के पद पर मनोनीत कर मानोनयन पत्र दिए एवं माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जिला उपाध्यक्ष प्रसून कुमार उर्फ अन्नू यादव, नगर अध्यक्ष तालग्राम अहमर हुसैन, नगर प्रमुख महासचिव गुरसहायगंज(युवा मोर्चा) आयुष राठौर, नगर सचिव (युवा मोर्चा) पवन दिवाकर आदि मौजूद रहे ।