बीसलपुर: जियो के नेटवर्क न आने से भड़के उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव खनंका में जियो के नेटवर्क न आने से भड़के उपभोक्ताओं ने जियो कम्पनी के खिलाफ नारेवाजी कर प्रदर्शन किया।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खनंका में जियो काटावर होने के बावजूद भी जियो के सिग्नल नहीं मिल रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं की सही तरीके से बात नहीं हो पाती है। न ही मोबाइल पर आनलाइन किसी भी वस्तु को नहीं देख सकते हैं। जिससे भड़के उपभोक्ताओं ने जियो कम्पनी के खिलाफ नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में टीटू वर्मा, अर्जुन वर्मा, अनिल राठौर, शिवम, धर्मेन्द्र, रजनीश ठाकुर, वीरु सिंह, प्रेमपाल, सुरेन्द्र, अनुज, अंशुल, अर्जुन सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।