अमेठीः एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन उठाएगी आवाज

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। व्यापारियों द्वारा आपसी एकता के साथ व्यापारिक क्षेत्र में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता का संकल्प प्रतापगढ़ जिलाअध्यक्ष व अमेठी प्रभारी श्री राजकुमार मिश्रा जी जताया और व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अगुवाई में एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन अमेठी जिले के ब्लॉक अमेठी वा भेटुआ का किसान मैरिज लान अमेठी में गठन किया ।

जिला अध्यक्ष जी द्वारा अर्थव्यवस्था की मजबूती में कारोबारी के क्षेत्र को स्वतंत्र वातावरण मुहैया कराए जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और पारदर्शिता तथा ईमानदारी व गुणवत्ता की सफलता की पूंजी है अमेठी,भेटुआ ब्लाक के गठन पर विजय शुक्ला द्वारा ऑनलाइन व्यापार में पारदर्शिता का भी प्रस्ताव पारित किया गया और व्यापारिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार के उत्पीड़न पर संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने गौरव सिंह अशोक मौर्या मो.समीम का विशेष आभार प्रकट किया यह लोग पूरे जिले में हमारे साथ गठन करने में सहयोग किया। इस मौके पर श्री शेलेन्द्र जायसवाल जी , द्वारिका मौर्या जी, अशोक मौर्या, मो.समीम, गौरव सिंह, अजय सिंह, सत्त्यम सिंह, अशोक पांडे,राजाराम वर्मा, ब्रहम प्रकाश शुक्ला,सदानंद पांडेय, सिद्धनाथ मौर्या,विजय अग्रहरि,राम विलाश वर्मा,राकेश यादव,प्रमोद गुप्ता,राम कृष्ण आदि लोग उपस्थित थे।