शीशगढः गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया जन्म दिन

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। नगर पंचायत शीशगढ़ कार्यालय में ईओ दुर्गेश कुमार सिंह व चेयरमैन नीलोफर ने,थाना परिसर में इंस्पेक्टर राधेश्याम ने,हाजी दूल्हा बेग मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सरताज अंसारी ने,लोट्स एकेडमी में प्रबंधक चै विपिन सिंह मलिक ने,चै रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रबंधक चै उदय वीर सिंह ने,नेहरू पब्लिक स्कूल में प्रबंधक फरियाद हुसैन ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित पर जन्म दिन मनाया।

अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत 155 घण्टे महा साफ सफाई अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने पर ई ओ दुर्गेश कुमार सिंह व सभासद हाजी जाहिद हुसैन( गुड्डू) ने कर्मचारी गनपत सिंह व भूरा अंसारी सहित 6 कर्मचारियों को प्रमाणपत्र व हेल्मेट देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।