पीलीभीत: मेरा युवा भारत पीलीभीत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाई गई गांधी जयंती

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। 02 अक्टूबर को मेरा युवा भारत पीलीभीत युवा कार्यक्रम एवं भारत सरकार के तत्वाधान में ड्रमंड इंटर कॉलेज पीलीभीत महात्मा गांधी जयंती के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन एवं स्वच्छता रैली, साफ सफाई, स्वच्छता ही सेवा की शपथ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गवर्नमेंट इंटर कॉलेज अध्यापक आर.पी गंगवार द्वारा साफ सफाई एवं बच्चों को शपथ दिलाई गई । इसके बाद गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने युवाओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया । इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित रैली में युवाओं ने बड़े उत्साह से शामिल होकर स्वच्छ भारत विकसित भारत स्वच्छता ही सेवा गंदगी जानलेवा है आदि प्रेरक नारे लगाए रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए।

वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि भारतवर्ष के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाये जा रहे इस स्वच्छता पखवाड़े स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कूड़े कचरे को एकत्रित किया जाना चाहिए और साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए गांधी के जीवन परिचय के बारे में बताया। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आकाश कुमार ने युवाओं को स्वच्छ भारत विकसित भारत बनाने में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता को अपने व्यवहार संस्कार में शामिल करते हुए अभियान को जनांदोलन बनाने का संकल्प युवाओं को दिलाया, उन्होंने कहा कि पीलीभीत के एक युवा के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम इसके विकास में योगदान दें जिसके लिए अपने आसपास गली, मोहल्ले, तीर्थस्थलो पर स्वच्छता सुनिश्चित करना भी पीलीभीत के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान है । इस कार्यक्रम में एमटीएस अभय भारती, सोनू, सूर्या गंगवार, अंशुल गंगवार, गौरव,अतुल दिनेश कुमार सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद जुनेद, धीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।