पीलीभीत: 2 अक्टूबर को याद किए गए महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी,सफाई अभियान भी जारी
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। 2 अक्टूबर को गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती मनायी गयी इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया जिसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रभान शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर एन० सी० सी० प्रमुख तनु अग्निहोत्री के निर्देशन में एन ० सी० सी० कैडेट्स द्वारा विद्यालय मैदान में पड़ा प्लास्टिक तथा अन्य कचरा एकत्र कर कूड़ेदान में डाला साथ ही अपने नगर , विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखने का संकल्प लिया
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विनोद श्रीवास्तव , संजीव गोस्वामी , निर्मल, हवलदार महेंद्र , मनु कृष्ण , रवि प्रताप सिंह आदि समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।