प्रतापगढः लूट के प्रयास में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार , गया जेल

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज की कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के पण्डित का पुरवा खैरा पूरे छेमी गांव में बीती अटठाईस सितंबर की रात लूट के प्रयास में फायरिंग के एक आरोपी को धर दबोचने में सफलता ली है। कोतवाली के अपराध निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी तथा दरोगा विवेक यादव फोर्स के साथ बुधवार की सुबह गश्त पर निकले थे।

जगन्नाथपुर नहर पुलिया के समीप एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर संदिग्ध के पास से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान वृन्दावन मिश्र पुत्र स्व0 सदानंद मिश्र खैरा पूरे छेमी गांव की हुई। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना के दिन संग्रामगढ़ थाना के बबुराईपुर निवासी राजेश उर्फ राजकुमार तथा इसी गांव के अजय उर्फ अन्नू एवं रामपुर बावली के मुस्तफा खॉन तथा चिरौंजी का पुरवा बटौली निवासी कमलाकांत उर्फ भुइला गांव के एक घर में अपराध की नीयति से बैठे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ली। आरोपी ने बताया कि तब फायरिंग करते हुए वह लोग गांव से भाग निकले। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपी वृन्दावन मिश्र के खिलाफ लालगंज कोतवाली में हत्या के प्रयास तथा चोरी और आर्म्स एक्ट के मुकदमें भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के बाद आरोपी वृन्दावन को दोपहर पुलिस ने जेल भेज दिया। बतादें गांव में लूट के प्रयास में बदमाशो द्वारा फायरिंग मे गांव के उमेश पटेल तथा सुरेश व रामदीन को बदमाशों की घेराबंदी में बदमाशो द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय तथा सीओ लालगंज भी दूसरे दिन गांव पहुंचे थे। घटना के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम भी यहां मशक्कत कर रही है। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेजा गया है। घटना में अन्य वांछित आरोपियों को शीघ्र हिरासत मे लेकर जेल भेजा जाएगा।