सैफनी: टेंपो और बाइक की भिंडत में एक की मौत, पांच घायल

0

 

विधान केसरी समाचार

सैफनी। बुधवार को सैफनी नगर के शाहबाद बिलारी मार्ग पर एक टेंपो व एक बाइक की आपसी भिंडत में पांच लोग घायल हो गये।जबकि एक 17 वर्षीय युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सैफनी नगर से एक टेंपो सवारी लेकर बिलारी की ओर जा रहा था। वहीं एक बाईक टेम्पो के सामने से आ रही थी। इसी बीच दोनों की अचानक आमने सामने से आपस में भिंडत हो गई। जिसके बाद टेम्पो पलट गया और उसमें बैठी सवारियां टेम्पो के नीचे दब गईं।सवारियों को टेम्पो के नीचे दबा देख राहगीरों ने टेम्पो को सीधा करके सभी सवारियों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक टेम्पो के नीचे दबे मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के पीपली चक गांव निवासी आंसू पुत्र राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हादसे में बाइक सवार माजिद निवासी पुरानी कर्बला मोहल्ला सैफनी, करनपुर की माड़ैया गांव निवासी राभरोसे, सैफनी का आबिद, हरथला (मुरादाबाद) की फरजाना व साबरी घायल बताए गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है।साथ ही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।