बलियाः गुमशुदा 70 मोबाइल एसपी ने पीड़ितों को सौंपा, हर्ष

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पुलिस लाइन के सभागार में गुमशुदा 70 मोबाइल को पीड़ितों को सौंप कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाया। इस दौरान सभी ने मोबाइल प्राप्त करने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत सर्विलांस सेल को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

आपको बता दें कि जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत लापता मोबाइल के बारे में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके रिकवरी के लिए सर्विलांस सेल को सौंपा गया था। जिनकी अथक प्रयास से जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत सर्विलांस सेल ने कुल 70 मोबाइल रिकवर किया। जिसकी कीमत 1260000 बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पीड़ित उपभोक्ताओं को गुमशुदा 70 मोबाइल सौंपा। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक व सर्विलांस सेल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी के साथ ही सर्विलांस सेल टीम मौजूद रही।