प्रयागराज: मंडलायुक्त ने महाकुम्भ 2025 में विभिन्न मंदिरों पर बनाए जा रहे कॉरिडोर के साथ हो रहे कार्यो का किया निरीक्षण

0

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से आज कई कार्यों का निरीक्षण मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों समेत किया। उन्होंने किला घाट पर सिंचाई विभाग, अक्षयवट कॉरिडोर द्वार पर सेना के अधिकारियों, भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर पर उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन तथा आई ई आर टी फ्लाई ओवर पर सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी कार्यों की प्रगति समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड ग्राउंड पर अखाड़ा परिषद कि आगामी बैठक के दृष्टिगत बनाए जा रहे पंडाल का भी अवलोकन किया एवं उसमें सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।