बीसलपुर: बिलसण्डा पुलिस ने 5 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष किया पेश

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथम व अपराधियों कर गिरफ्तारी व गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के क्रम के बिलसण्डा पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बिलसण्डा पुलिस ने राधेश्याम पुत्र लालबिहारी, विनोद पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मानपुर, विपिन पुत्र इच्छाराम, रोशनलाल पुत्र इच्छाराम, नन्हेलाल पुत्र महोहर सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 170ध्126ध्135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। गिरफ्तार करने वालों में ईटगांव चैकी इंचार्ज मनीष चैरसिया, कांस्टेवल अनुज कुमार, रविन्द्र कुमार, संतोष कनौजिया शामिल रहे।