उन्नाव: तहसील दिवस में सुनी गई लोगो की जन समस्याएं

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा तहसील बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 91, पुलिस विभाग की 26, विकास विभाग की 12, चकबन्दी विभाग की 12 सहित अन्य विभागों की 42 शिकायतोंध्समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइनध्आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग की होती हैं जिनका निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थालीय निरीक्षण कर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में बृहस्पतिवार को जनसंवाद दिवस के अवसर पर जनमानस की समस्याओ को गम्भीरता पूर्वक सुना जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस बांगरमऊ के अवसर पर तहसील परिसर में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन कैम्प, महिला कल्याण कैंम्प, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड कैम्प, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि कैम्प एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर जनसामान्य को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्नि प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा चिकित्सा विभाग द्वारा दवाएं वितरित की गयी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उज्ज्वला योजनांतर्गत लाभार्थी रामरानी एवं आभा को गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा देकर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन, रियल टाइम खतौनी में अंश निर्धारण तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए दो राजस्व निरीक्षकों तथा तीन क्षेत्रिय लेखपालों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिारी राकेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी श्री बीके दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिह, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चैरसिया, तहसीलदार बांगरमऊ रामाश्रय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।