शीशगढ़: मेला के दंगल में हुए रोमांचक मुकावले

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। एस डी एम मीरगंज की अध्यक्षता में चल रहे रामलीला मेला में आज रविवार को राष्ट्रीय एकता विराट दंगल का मेला इंचार्ज एस आई भूरेलाल के द्वारा उदघाटन किए जाने के बाद शुरू हुए दंगल में 2 रोमांचक मुकावले हुए। जिसमे पहली कुश्ती में पंजाब से साहिल पहलवान ने मथुरा के लाला को पटखनी देकर जीत हाशिल की। दूसरी कुश्ती में पंजाब के मोहम्मद अली ने दिल्ली के अमित को गिराकर विजय हाशिल कर वाह वाही लूटी। इस अवसर पर रामौतार मौर्य,प्रमोद देवल,अरविंद गंगवार आदि मौजूद रहे।