शुकुलबाजार: पॉक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत में रविवार को उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 248/24 धारा 137(2), 87 बी0एन0एस0 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सुफियान पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम पूरे हियातवैश्य मजरे महोना पूरब उम्र लगभग 26 वर्ष को नेवाजगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पुल के पास से दिन में गिरफ्तार किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।