अमेठीः पोस्ट आफिस में मनाया गया विश्व डाक दिवस

0

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। विश्व डाक दिवस मनाया जा रहा है जिसमें विशेष गंज में तैनात पोस्टमास्टर गौतम कुमार ने डाक खाना मे आने वाले ग्राहकों को मिठाई खिलाई।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आज विश्व डाक दिवस में । डाक सेवा एक ऐसी सेवा है जो सैकड़ो वर्षो से चली आ रही है।इतनी तकनीकी व्यवस्था होने के बाद भी आज भी लोगों का विश्वास डाक सेवा पर है।इस कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह बचोले को डाक सेवा के लिए माता वैष्णोदेवी के देवभूमि से आये समान को उनके घर पहुंचाने के लिए दिया।अन्त में बताया कि डाक सेवा जन जन की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा।