बाराबंकीः सांसद तनुज ने किया मुख्यमंत्री से जिला चिकित्सालय में कॉर्डियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। जिला अस्पताल में लम्बे समय से कॉर्डियोलॉजिस्ट ह्नदय रोग विशेषज्ञ का न होना गंभीर चिन्ता का विषय है। इसके कारण ह्नदय रोग से पीड़ित हजारों मरीजों को समय पर उचित इलाज नही मिल पा रहा हैं और गरीब महंगा इलाज करवाने के लिये निजी अस्पतालों या लखनऊ जाने पर मजबूर हैं। अस्पताल में ह्नदय रोग विभाग का अलग कक्ष बना हैं जिसमें वह सभी उपकरण हैं जिनकी जरूरत ह्नदय रोगियों को पड़ती हैं। प्रदेश के मुखिया जनपद की आवाम का दर्द समझे और तत्काल जिला अस्पताल में ह्नदय रोग विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के निर्देश पारित करें।
उक्त मांग बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तनुज पुनिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की हैं। पत्र में सांसद तनुज पुनिया ने इस बात पर जोर दिया हैं कि समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण ह्नदय रोग से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानिया उठानी पड़ रही हैं, जिसके कारण लगातार रोगियों की जान का खतरा बना हुआ हैं। इस सम्बन्ध में ज्ञात हो कि दशकों पूर्व ह्नदय रोग विभाग में दिल के मरीजों का इलाज डॉ. डीआर सिंह किया करते थे जो बाद में मुख्य चिकित्साधिकारी बनकर भी जनपद में आये जिला अस्पताल में ह्नदय रोग कक्ष हैं, मशीनें हैं लेकिन मरीजों को देखने वाला कोई डॉक्टर तथा मशीनों को चलाने वाला कोई ऑपरेटर नही हैं जिसके कारण ह्नदय जो शरीर में सबसे अहम स्थान रखता हैं उसके मरीज निजी चिकित्सकों या लखनऊ जाने पर मजबूर हैं और ह्नदय विभाग के ऑउटडोर में ताला लगा हैं ऐसी गंभीर स्थित में सांसद तनुज पुनिया का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र और जनपद में कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग जनपद के उन हजारों लोगों के परिवारजनों तथा ह्नदयरोगियों की आवाज हैं जो ह्नदय रोग का महंगा इलाज कराने में असमर्थ हैं। प्रदेश के मुखिया जनपद की इस गंभीर समस्या को तुरन्त सुलझाते हुए जिला अस्पताल में ह्नदय रोग विशेषज्ञ के नियुक्ति के आदेश पारित करें।