बीसलपुरः घर से बिना बताये युवक हुआ गायब, परिजनों ने चुलिस को दिया प्रार्थनापत्र
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव अण्डाह का युवक रहस्यमय ढंग से गायव हो गया। परिजनों ने आस पड़ोस के गांव व रिस्तेदारियों में उसको तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की बरामदगी करवाये जाने की मांग की।
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव अण्डाह निवासी छेदालाल पुत्र शंकरलाल का पुत्र सुनील कुमार दिनांक 23 सितम्बर 2024 को घर से बिना बताये गायब हो गया। जब वह घर पर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने आस पड़ोस के गांव व रिश्तेदारियों में उसको तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कर उसके पुत्र की बरामदगी करवाये जाने की मांग की।