अमेठीः बड़गांव में भागवत कथा की हुई शुरूआत
विधान केसरी समाचार
अमेठी। संग्रामपुर के बड़गांव के साहू परिवार में आज भागवत कथा का शुभारंभ किया गया कथा के माध्यम से ब्यास गद्दी पर बैठे रजत रसराज महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताया उन्होंने कथा के माध्यम से कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है।जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया।वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। श्रीमद्भागवत कथा पुराण का अक्षर स्वारूप है।यह परमहंसों की संहिता है। भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्त का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है।यह ग्रंथ वेद, उपनिषद,का सार रूपी फल है।यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है ।इस मौके पर यजमान रामरति, संजय गुप्ता बाबूलाल गुप्ता,लाल चंद्र गुप्ता, प्रवीण कुमार,अनिल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।