अमेठीः जिले के दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेठी आएंगे। यहां वे अधिकारियों और संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। डीडीओ वीरभानु सिंह ने बताया कि प्रभारी मंत्री शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद में अमेठी स्टेडियम में निर्माणाधीन कबड्डी हाल व जिम का भी निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पंचायत की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जाएगा। यहां से वे ग्राम पंचायत भरथी लोनियापुर पहुंचेंगे। जहां प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। दोपहर साढ़े 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दो बजकर 40 मिनट पर गौरीगंज के भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे। प्रभारी मंत्री के भ्रमण को लेकर तैयारियां की जा रही।