लखीमपुर खीरी: चूल्हे पर बन रहा परिषदीय स्कूलों में मिड-डे-मीलः स्कूल में हुई चोरी में सिलेंडर और बर्तन उठा ले गए थे चोर

0

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के परिषदीय स्कूलों में गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाने के बावजूद भी बहुत से स्कूलों में लकड़ी जलाकर चूल्हे पर एमडीएम बनाया जा रहा है। ऐसे ही एक परिषदीय स्कूल की चूल्हे पर एमडीएम बनाने का वीडियो सामने आया है। जिसका धुंआ बच्चों की कक्षाओं में भर रहा है। जिम्मेदारों के बयान लापरवाही भरे हैं। रमिया बेहड़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम स्कूलों में इस सिलेंडर का उपयोग नहीं हो रहा। मिट्टी के चूल्हे में लकड़ी जलाकर भोजन तैयार किया जा रहा है।

धुआं भरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित

खाना बनाने के दौरान कक्षाओं में धुआं भरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। धुएं से उनकी आंख भी जल रही है। विभागीय अफसरों का दावा है कि नियमित रूप से विद्यालयों में सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं। बावजूद लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसैया पर सुबह 10रू30 बजे दो अध्यापक उपस्थित थे। विद्यालय में अनुदेशक समेत तीन टीचर है। इंचार्ज अध्यापक ने बताया कि अनुदेशक की ट्रेनिंग चल रही है। इसलिए विद्यालय नहीं है। विद्यालय में 141 बच्चों का नामांकन है। जिसमें से 102 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में तीन रसोइयों की तैनाती हैं।

धुआं भरने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

बच्चों का भोजन बनाने के लिए चूल्हा जलाने की तैयारी थी। छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में भोजन लकड़ी के चूल्हे पर ही बनाया जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन हमेशा लकड़ी पर ही बनता है। इससे कमरों में धुआं भरने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। गैस सिलेंडर कहां है, इसका पता नहीं।
इंचार्ज अध्यापक डॉ. ममता त्रिवेदी ने बताया कि विद्यालय में कई बार चोरी हो चुकी हैं। जिसमें सिलेंडर, एमडीएम बनाने के बर्तन समेत अन्य सामग्री चोर उठा ले गए थे। जिसकी शिकायत की गई थी। सिलेंडर के लिए गैस एजेंसी में कागज जमा है। अभी कनेक्शन नहीं हो पाया है।

बीईओ रमियाबेहड़ धर्मेश यादव ने बताया विद्यालय में चोरी की वजह से दिक्कत हो गई है। बाकी सभी जगह गैस से एमडीएम बनाया जाता हैं। कनेक्शन के लिए लेटर जमा कराया गया है।