बीसलपुर: अनियंत्रित गति से आ रही बाइक खड़ी इको में जा घुसी, दो बाइक सवार हुए घायल, एक की इलाज के दौरान मौत
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर । दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर बड़ागांव चैराहे पर रात के लगभग नौ बजे साइड में खड़ी इको गाड़ी से बीसलपुर की तरफ से आ रहे दियोरिया।कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़िया राधे निवासी बाइक सवार चंद्र सेन ने अपनी बाइक ठोंक दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठे गुलड़िया राधे निवासी अनिल कुमार दूर जा गिरे जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 112 मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को आनन-फानन में पीआरवी 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान घायल अनिल कुमार की मौत हो गई है जबकि दूसरा।घायल चंद्रसेन का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गांव से परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि रात के समय बड़ागांव चैराहे पर इको गाड़ी में बीसलपुर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों की टक्कर हुई है दोनों को पीआरवी 112 से बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसमें इलाज के दौरान अनिल कुमार की मौत हो गई है दोनों घायल कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़िया राधे के निवासी बताएं गए हैं।