अमेठीः सपा नेता सहित पुत्र गिरफ्तार

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। गुरुवार को अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अपराध और अपराधियों के घर पकड़ अभियान के तहत दोपहर क्षेत्र के अभियुक्त शिव प्रताप यादव पुत्र रामबली यादव निवासी गांगुली और प्रदीप यादव उर्फ बबलू पुत्र शिव प्रसाद यादव को मुखबिर की सूचना पर करीब 1.30 बजे दिन में दुर्गापुर रोड परसौली मोड़ के पास गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। अभियुक्त मुकदमा संख्या 210/ 24 धारा के तहत 115 (2) 352, 351, (3) 303(2),309(4) के तहत वांछित थे।