अमेठीः सुनो साहब! सर्वर खराब होने नहीं मिल पा रहा बैंक से पैसा

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर में लगातार दो दिन से सर्वर खराब होने से बैंक के खाताधारक अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे ग्राहक हैं जो किसी के सहारे बैंक शाखा आकर अपने खाता का पैसा निकालने आये थे। बैंक के खाताधारक रामपती उम्र 74 वर्ष का कहना है कि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती है और मैं चलने में भी असमर्थ हूं किसी तरह साइकिल पर बैठकर अपनी पेंशन की राशि अपने खाते से निकालने बुधवार को आई और आज गुरूवार में आई लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई कि सर्वर खराब होने के कारण पैसा नहीं मिला।

धौरहरा निवासी कान्ति उम्र लगभग 80 वर्ष है उन्होंने बताया कि मैं शाखा से लगभग 15 किलोमीटर दूर से आई हूं दो दिन लगातार बुधवार और आज गुरूवार को आई लेकिन यहां के बैंक कर्मियों द्वारा नेटवर्क न होने की बात बता कर पैसा नहीं दिए।राम बरन निवासी मल्लूपुर संग्रामपुर ने बताया कि केवाईसी फॉर्म लेकर आज दो दिन हो गया लेकिन अभी दोपहर हो गया लेकिन नेटवर्क न होने के कारण काम नहीं हुआ।शाखा प्रबंधक उपेन्द्र यादव ने बताया कि सर्वर की समस्या कल थी और आज भी है लेकिन हो सकता है कि दोपहर दो बजे तक ठीक हो जाय। लेकिन सांय चार बजे तक सर्वर नहीं चला ।एक बीसी को बैंक कैशियर द्वारा पैसा दिया गया लेकिन शेष बीसी और बीसी सखी को पैसा नहीं दिया गया, जबकि सभी बीसी सखी केंद्र पर सर्वर ठीक चल रहा था।