इटौंजाः जल मिशन योजना में काम कर रहे व्यक्ति से छीन ले गए एचडी मशीन
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ जिले इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगौतापुर गांव में जल मिशन योजना में काम करने वाले व्यक्ति से चार नकाबबंद बदमाशों ने एचडी मशीन सामान लूट कर फरार हो गए। एचडी मशीन की कीमत लगभग 6 से 7 लख रुपए ठेकेदार द्वारा बताई गई। बता दे कि बीते शनिवार सायं काल करीब 5रू30 बजे भगौतापुर गांव में जल मिशन योजना के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे रमेश कुमार से कार से आयें चार नकाबबंद बदमाशों ने डंडे के दम पर एचडी मशीन सामान छीन कर चले गए। वहीं रमेश कुमार ने बताया कि मैं मलिहाबाद का रहने वाला हूं मैं जल मिशन योजना में ठेकेदार द्वारा भगौतापुर गांव में पानी की टंकी के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे थे, तभी शनिवार सायं काल 5रू30 बजे कार सवार चार नकाबबंद बदमाशों ने मुझसे एचडी मशीन सामान छीन कर भाग निकले। वहीं रमेश कुमार ने बताया कि जो हमारे साथी काम कर रहे थे वह लोग पानी लेने चले गए थे, हम वहां पर अकेले थे इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। जिसकी शिकायत रमेश कुमार ने डायल 112 पर उसी समय पुलिस से की थी। रविवार दोपहर लिखित शिकायत इटौंजा थाना पर की हैं। रमेश ने बताया कि इस घटना के दौरान चारों व्यक्तियों ने कपड़े से अपना मुंह ढंक रखा था। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।