मुसाफिरखाना: रंगोली और दीपों से सजा स्कूल
विधान केसरी समाचार
मुसाफिरखाना/अमेठी। सिटी पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा रंगोली और दीपक जलाकर दीप उत्सव मनाया गया उप प्रधानाध्यापिका विंदू ने स्टूडेंट्स को दीपावली के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व के बारे में भी मार्गदर्शन किया। लोकल फॉर वोकल के संदेश से स्टूडेंट्स को लोकल मार्केट के बारे में और यहां के मार्केट से खरीदी कर के उन सभी दुकानदारों को भी उनके द्वारा खरीदने से दीपावली मनाने का अवसर के बारे में बताया। छोटे बच्चे ग्राहक बनकर आए तो दुकानदार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।