लखीमपुर खीरीः करंट लगने से महिला की मौतः घर की सफाई करते समय हुआ हादसा, मायके में रह रही थी
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र के पड़रिया तुला गाँव में एक विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका का नाम सिमरन मौर्या उर्फ सीता मौर्य (24) है, जो अपने पति मनीष कुमार के साथ रहती थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, सिमरन अपने मायके में थी और घर में दीवाली की सफाई का कार्य कर रही थी। सोमवार को सुबह खाना बनाने के बाद उसने कमरे की सफाई में जुट गई। इसी दौरान कमरे में किसी स्थान पर खुला तार होने के कारण उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे बिजुआ सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ससुराल पक्ष की सहमति न मिलने के कारण परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सिमरन अपने पीछे 4 साल के बेटे को छोड़ गई है। ससुराल वाले घटना के बाद पहुंच रहे हैं, जबकि परिवार में मातम छाया हुआ है।