मिर्जापुर: सड़क किनारे बेधड़क की जा रही कोयला लदे ट्रकों से कटिंग कर चोरी का कारोबार
विधान केसरी समाचार
मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर धनसीरिया पेट्रोल पंप के समीप कोयला चोरी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। ट्रकों से आ रही ओवरलोडिंग कोयला चोरी रुकने का नाम नही ले रही जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। कोयला माफियाओं के सह पर कोयला चोरी का कारनामा होता है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। यह लोग मजदूर नहीं है,बल्कि के आस-पास के ग्रामीण है,जो रोज बड़ी संख्या में कोयला माफियाओं के सह पर कोयला चोरी ट्रकों से करते हैं। वही स्थानीय पुलिस को सब कुछ मालूम है,पर अभी तक इसे रोकने के लिए कोई कार्यवाही नही कि गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला माफिया अपने लोगों से सड़क किनारे खुलेआम ट्रकों से कोयले की अवैध रूप से चोरी करते नजर आते हैं और ना ही पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही कर रही है। जिसकी वजह से सरकारी कंपनी कोल इंडिया को हर रोज लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वही राज्य सरकार को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि युक्त दुकान राजगढ़ थाने के खास रिश्तेदार की है। इसकी शिकायत स्थानीय नागरिक कई बार किए मगर आज तक किसी तरह कि कोई कार्यवाही नहीं हुई,जिससे कोयला माफियाओ का हौंसला बुलन्द होता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोयला माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है।