सलमान खान को धमकी देने वाला यूपी के नोएडा से हुआ अरेस्ट
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान सिद्दिकी को धमकी देने के मामले में एक युवक को उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है. आरोप है कि गुरफान ने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान खान को धमकी दी थी.
पुलिस के अनुसार गुरफान ने डायरेक्ट पैसे की मांग के लिए नहीं बल्कि ऐसे ही हलचल मचाने के लिए फोन किया था. उसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे भी मिल जाए. लेकिन, मुंबई पुलिस ने पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. पुलिस इस युवक का पूरा डाटा तलाश कर रही है कि उनका बैक ग्राउंड क्या है. परिवार में कौन लोग है और वो किन-किन से बात किया करता था.
आरोपी युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को नोएडा के सेक्टर 39 थाना से गिरफ्तार किया है. गुफ़रान बरेली जिले का रहना वाला है. पुलिस ने उसके फोन को भी अपनी कब्जे में ले लिया है जिसकी जांच की जा रही है. उसकी पुरानी कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी ताकि युवक को लेकर पुख्ता जानकारी मिल सके. पुलिस गुफ़रान खान से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शुक्रवार शाम को बाबा सिद्दिकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दिकी को धमकी भरा फोन आया था. सूत्रों ने बताया कि ये धमकी भरा कॉल उनके के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया. फोन पर शख्स ने जीशान और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है और पैसे की मांग की है.
पुलिस ने इस मामले में जीशान सिद्दिकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. जिसके पुलिस को जानकारी मिली कि धमकी भरा फोन करने वाला आरोपी नोएडा में रह रहा था.