विक्की कौशल ने अपने फोटोशूट से इंटरनेट पर मचाई खलबली
विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार एक्टर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. विक्की की बॉडी और लुक देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं. उनकी फोटोज ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. जब फैंस विक्की की फोटो देखकर दीवाने हो रहे हैं तो उनकी पत्नी कैटरीना भी कैसे पीछे हट सकती थीं. उन्होंने भी विक्की के पोस्ट पर कमेंट कर डाला है. कैटरीना का कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
विक्की कौशल ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. कई फैंस उनके पोस्ट पर फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं लेकिन कैटरीन कैफ के रिएक्ट ने सभी की अटेंशन खींच ली है.
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के पोस्ट पर हार्ट आई इमोजी पोस्ट की है. जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हैलो हैंडसम. वहीं दूसरे ने लिखा- ऐसे ना तुम देखो जानम. उनकी इन फोटोज को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
विक्की ने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल किए हैं. उन्होंने मसान, सैम बहादुर, सरदार उधम जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही छावां में नजर आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म एक पीरियॉडिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं.