प्रतापगढः दीपावली पर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत जगह जगह जलाये गये दीप, रोशनी से जगमगाया अंचल
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। दीपावली पर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत मंदिरों पर सामूहिक दीप जलाए गए। बाबा धाम में सई घाट से लेकर मुख्य मंदिर तक हजारों दीप एक साथ जले तो पूरा धाम रोशनी से चमक उठा दिखा। लोगों ने दीप जलाकर मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि के संयोजन में बाबा का दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी। दीपावली को भगवान श्री घुइसरनाथ जी की भव्य आरती व श्रृंगार भी मनमोहक दिखा। शनिवार की शाम बाबा धाम में दीपोत्सव को लेकर लोक कलाकारों ने मनमोहक भजन व गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी। वहीं देउम पूरब के बाबा बूढ़ेश्वर नाथ, लालगंज के हरिहरमंदिरम, श्री हनुमत निकेतन में भी सामूहिक दीप की जगमगाहट श्रद्धालुआंे को मंत्रमुग्ध किये दिखी। नगर पंचायत द्वारा लालगंज में घण्टा घर द्वार व इंदिरा गांधी पार्क की भी आकर्षक विद्युत साजसज्जा लोगों का मन मोह रही दिखी। दीपावली की शाम भगवान श्रीराम के विजयोत्सव की खुशी में चहुंओर पटाखों का धमाका भी देखा गया। एहतियातन बाजार तथा सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस मुस्तैद दिखी।