Sonebhadra: हत्या कांड के मामले में सुक्खन बैगा को किया गया गिरफ्तार।

0

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 83/24  धारा 115(2), 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज।

दिनेश पाण्डेय

सोनभद्र। दिनांक 01.11.2024 को थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत महुअरिया टोला के जंगल में पशु चराने के विवाद के लेकर सुक्खन बैगा उम्र करीब 60 वर्ष (वन विभाग में वाचर का काम करता था) निवासी राजपुर, थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र व बनवारी पाल पुत्र बुड़ुक पाल उम्र करीब 56 वर्ष निवासी महुआरिया टोला थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र के बीच मारपीट हुई । मारपीट के दौरान सुक्खन बैगा ने हाथ से ही बनवारी पाल के सीने में तीर घोंप दिया जिससे बनवारी पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0स0 83/24 धारा 115(2), 105 बीएनएस बनाम सुक्खन बैगा पुत्र भोला निवासी महुअरिया थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र पंजीकृत किया गया। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहंग पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुक्खन बैगा पुत्र भोला निवासी महुअरिया थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया गया है।