अमेठीः आधा दर्जन सामुदायिक शौचालय बंद, बेखबर अधिकारी
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सरकार की महत्वाकांक्षा योजना सामुदायिक शौचालय लगभग सभी ग्राम सभा में बनाया गया है इसमें गांव के ग्रामीण आकर इसका प्रयोग करते हैं। सरकार को एक सामुदायिक शौचालय निर्माण में लगभग 5 लाख रूपए से अधिक खर्च किया गया है लेकिन इस योजना से बने ब्लाक संग्रामपुर क्षेत्र में 37 ग्राम सभा जिसमें 37 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। इनमें आधा दर्जन ऐसे शौचालय हैं जो पिछले कई माह से बंद पड़े हैं उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।
संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा इंटौरी,सरैया बड़गांव, सरैया कनू, शुकुल पुर,कनू, मधुपुर खदरी,धोए, अम्मरपुर सहित कई सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं। सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर लाल शशिकांत सिंह ने बताया कि जांच करके जल्द से जल्द संचालित किया जाएगा। सरैया कनू के सामुदायिक शौचालय पर उन्होंने बताया चार बार यहां पर बोरिंग कराई गई लेकिन सफल नहीं हो पा रही है। शुकुलपुर शौचालय पर उन्होंने बताया कि अंदर फर्श बैठ गई है उसे ठीक करा कर जल्द ही शौचालय संचालित किया जाएगा।