मीरगंज: आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्राप्त वालिकाओं को प्रमाण पत्र शील्ड किए गये वितरित
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बालिकाओं की शिक्षा उनके उत्तम स्वास्थ्य व आत्म रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयोंए संविलियत विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा के साथ ही खेल व आत्म रक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया है बालिकाओं को सबल बनाने के लिए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण ष्कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सुनीता सिंह अनुदेशक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा संविलियत विद्यालय चुरई दलपतपुर मीरगंज द्वारा प्रतिदिन लगभग 10.15 किमी साईकिल चलाकर मूल विद्यालय सहित ब्लाक संसाधन केंद्र मीरगंज के अन्य आवंटित विद्यालयों य संविलियत विद्यालय हल्दीखुर्द, नथपुरा, मुगरा, में निर्धारित 24 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त आज प्रमाण पत्र व विशेष प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे।इससे पूर्व भी अनुदेशक सुनीता सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया सादात, उच्च प्राथमिक विद्यालय नौसना, उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय सिंधौली व कई बार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मीरगंज में आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया है । मुगरा स्कूल से अध्यापिकाओं में निधि सक्सेनाए रश्मि रावतएशशिप्रभाएनाजिस परवीनए संगीता मौर्यए नीलम श्रीवास्तव हल्दी खुर्द विदयालय से ज्योति यदुवंशीए प्रियंका गर्गए नेहा सिंहए अश्वनी कुमार एवं नथपुरा स्कूल से संगीता पाठकएबबली सिंहए फरहान आदि अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।