शीशगढ़ः कच्चे बाँध का निर्माण कर किसानों ने एक जुट होकर नदी की धार को बांधकर फिर लोहा मनबाया
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। पश्चिमी वहगुल नदी पर खमरिया गाँव के पास पिछले 15दिनों से कार सेवा से कच्चे बाँध का निर्माण कर रहे किसानों ने आज मंगलवार को नदी की धार को वाँध कर अपनी मेहनत लोहा मनवा लिया।बाँध निर्माण में पुरुषो के साथ ही महिलाओ ने भी कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग किया।
किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने वताया कि कच्चे बाँध का निर्माण लगभग दो दिन पूर्व पूरा होने के बाद आज मंगलवार को किसानों ने नदी की धार बाँधने का कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम के अनुसार सुवह 8 बजे किसानों ने बाँध स्थल पर हवन पूजन किया ,तत्पश्चात 9बजे गुरु की अरदास और 10बजे बाँध की सलामती के लिए नमाज व दुआ हुई।उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद किसानों ने नदी की धार बाँधने का काम शुरू किया। कार्यक्रम में एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव,एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता,अनीत पाल सिंह,इकवाल सिंह चीमा,श्री मती आर सिंह कुसुम बरार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।